भारतीय रेलवे ने मंगलवार को ऐलान किया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा, यानी इनका किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 10-30 प्रतिशत तक अधिक होगा. यह किराया यात्रा की श्रेणी पर भी निर्भर करेगा. एक बयान में बताया गया कि रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है.