भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार 10 नवंबर को की जाएगी। नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर होगी। सुरक्षा के लिए ग्वालियर-भिंड और मुरैना में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। जानकारों के अनुसार उपचुनाव के नतीजे दोपहर बाद आने की संभावना है।इस बार 27 हजार उन मतदाताओं ने डाक मतपत्रों से मताधिकार का उपयोग किया जो 80 साल से अधिक आयु, निशक्तजन या कोरोना संक्रमित या संदिग्ध थे।इनके लिए चुनाव आयोग ने 34, 546 डाक मतपत्र जारी किए थे। जानकारी के अनुसार प्रत्येक चक्र की गणना को तभी पूरा माना जाएगा, जब सभी उम्मीदवार इससे संतुष्ट होंगे। इसके बाद अगले चक्र की गणना की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच वोटिंग वैयरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) की पर्चियों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। इससे यह स्पष्ट होगा कि जो मत ईवीएम में दर्ज हैं, वह सही हैं।
