चंबल अंचल की मुरैना जिले में जो भी प्रदेश सरकार में मंत्री बना है। वह अगले वह जीत नहीं सका है। यह मिथक उपचुनाव में भी कायम रहा है। सुमावली से केबिनेट मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना व दिमनी से राज्य मंत्री गिर्राज डंडोतिया अपने अपने क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। इससे पहले भी इस मिथक का शिकार बाबू जबर सिंह, कीरतराम कंषाना, मुंशीलाल, ऐंदल सिंह कंषाना, स्र्स्तम सिंह हो चुके हैं।
