बिजनेस डेस्क: जेट एयरवेज अपनी ‘लव-ए-फेयर’ बिक्री के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 50 फीसद तक की छूट दे रही है। यह छूट वन-वे और रिटर्न टिकट दोनों पर लागू होगी, साथ ही प्रीमियर और इकोनॉमी में बेस फेयर पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में चुनिंदा उड़ानों पर भी मान्य होगी। ग्राहक 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच टिकट खरीद सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रा 21 फरवरी के बाद शुरू की जा सकेगी। घरेलू उड़ानों में प्रीमियर सीटों के लिए टिकटों को यात्रा से आठ दिन पहले खरीदना होगा। इकॉनमी सीट के लिए टिकट यात्रा से 15 दिन पहले या 8 मार्च के बाद खरीदा जा सकता है। इसके अलावा रिफंड चार्ज, वीकेंड चार्ज, भी लागू होंगे। दूसरी ओर विमानन कंपनी इंडिगो ने भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सेल की घोषणा की है। इंडिगो ने इस सेल के साथ कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर कैश बैक ऑफर की भी घोषणा की है।
एयर एशिया
Air Asia अपने टिकटों पर 20 फीसद की छूट दे रही है। एयर एशिया के मुताबिक सस्ते फ्लाइट टिकट की सात दिन की सेल 18 फरवरी से शुरू हुई। एयर एशिया के सेल में खरीदे गए टिकटों पर 25 फरवरी से 31 जुलाई के बीच हवाई यात्रा की जा सकेगी। छूट का लाभ लेने के लिए ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट बुकिंग कर सकते हैं। Air Asia की इस सेल के दौरान आप घरेलू हवाई यात्रा के साथ-साथ विदेश यात्रा के लिए भी फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।