शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 आज से शुरू होगा

0
370

सोनी एंटरटेनमेंट के पॉपुलर शो शार्क टैंक इंडिया लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर से तैयार है। बिजनेस बेस्ड ये रिएलिटी शो आज यानी 2 जनवरी से ऑन एयर किया जाएगा। यह शो अमेरिका के शार्क टैंक का इंडियन वर्जन है। पिछले महीने ही इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया था। प्रोमो के बाद से ही फैंस शो के नए सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। करीब एक साल के बाद शार्क टैंक एक बार फिर से प्रसारित होने वाला है। बता दें कि शार्क टैंक का दूसरा सीजन 2 जनवरी से रात 10 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
सोनी टीवी के अलावा ये शो सोनी लिव ऐप पर भी स्ट्रीम होने वाला है। मेकर्स ने शार्क टैंक इंडिया के नए सीजन को पोस्ट करते हुए लिखा कि अब पूरा इंडिया बिजनेस की सही वैल्यू समझेगा। दरअसल शार्क टैंक इंडिया एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ाने के बारे में है। इस शो के जरिए एंटरप्रेन्योर्स को नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट मिलता है। वहीं शार्क टैंक के पहले सीजन के होस्ट रणविजय सिंह की जगह दूसरे सीजन में स्टैंड-अप काॅमेडियन राहुल दुआ होंगे। एक प्रोमो में विनीता सिंह ने अपने प्लान के बारे में भी बताया है। उसमें किसके साथ वे पार्टनरशिप करेंगी ये भी उन्होंने बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here