मध्य प्रदेश अजब- गजब और सजग है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0
155

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के साथ इंदौर में ग्लोबल इन्वेगस्टेर्स समिट का शुभारंभ किया। उन्होंकने कहा कि विकस‍ित भारत हर भारतीय का संकल्प है। आस्था से अध्यात्म तक मध्य प्रदेश अजब- गजब और सजग है।
उन्हों ने कहा कि मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के लिए आप सभी निवेशकों और उद्यमियों का स्वागत है। विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है। कृषि से लेकर शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में एमपी अजब है, गजब और सजग भी है। इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत का अमृत काल शुरू हो चुका है। हम सभी विकसित भारत के लिए जुटे हुए हैं। हम जब विकसित भारत की बात कर रहे हैं तो यह हमारा ही नहीं सभी भारतीयों का संकल्प है।
आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत के पास अन्य देशों के मुकाबले आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक है। जी20- ग्रुप में इस साल भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here